गोंडा:मसकनवा बभनान मार्ग पर गन्ना लदे ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के सुबह बभनान मसकनवा मार्ग पर दीन नगर के पास ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कि आगया माफी टैरवा के पूर्व प्रधान व पत्रकार मायाराम वर्मा का 20 वर्षीय लड़का विजय वर्मा बाइक से सवार होकर मसकनवा के एक निजी विद्यालय में गांव के लड़के का एडमिशन करवाने के लिए जा रहा था। इस दौरान उसके बाइक पर दो अन्य युवक भी सवार थे। ट्रक के चपेट में आने से विजय वर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही बाइक पर सवार अभिषेक सोनी व अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
फार्मासिस्ट था मृतक
मृतक विजय वर्मा के पिता ने बताया कि उनका लड़का बी फार्मा करने के बाद गोंडा में मेडिकल स्टोर पर रहता था कई कई दिनों बाद घर पर आना-जाना होता था। कल गोंडा से घर आया था और आज सुबह यह हादसा हो गया।
बोले थाना प्रभारी
वही इस बाबत छपिया थाना अध्यक्ष ने दूरभाष पर बताया कि दुर्घटना होने के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, एक युवक की मौत हो गई है, शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। गन्ना लदा ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। ट्रक छपिया थाना पर खड़ा करवा लिया गया है।
पत्रकारों ने जताया दुख
पत्रकार के पुत्र के साथ हुई दुर्घटना को लेकर विभिन्न संगठनों के पत्रकारों ने दुख व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ