इमरान अहमद
गोंडा:मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में टीन शेड रखने को लेकर दबंगों ने लाठी डंडों से धावा बोल टीन शेड उखाड़कर दीवार ढहा दी।यहीं नहीं दबंगों ने मौजूद महिलाओं को गाली गलौज देते हुए उनपर भी हमला कर घायल कर दिया।मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की माँग की है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के धुसवा गांव निवासी श्रवण कुमार ने गुरुवार को पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है की उसके घर पर 21 अप्रैल को उसके छोटे भाई की शादी है,घर में शादी का माहौल होने की वजह से जगह कम होने पर मेहमानों के इंतज़ाम के लिए अपने पुश्तैनी ज़मीन पर टीन छावन का कार्य करा रहा था।तभी विपक्षीगण प्रदुम सिंह वह अखिलेश सिंह पुत्र अभिमन्यु सिंह,दशरथ सिंह व हवलदार सिंह पुत्र मिलन सिंह,होली सिंह व अमरेश सिंह पुत्र सुग्रीम सिंह,दीपक सिंह पुत्र हवलदार सिंह प्रार्थी के घर आकर छाजन के लिए रखे टीन सेट को तोड़ दिया वह दीवाल गिरा दी। साथ ही प्रार्थी के घर आए महिला रिश्तेदारों को गाली-गलौज देते हुए मारा पीटा भी।वहीं उसके परिवार को खुले जान से मारने की धमकी दी।विपक्षीगण के साथ चार अन्य लोग भी शामिल थे।विपक्षीणों ने उसके पूरे परिवार पर लाठी डंडे से हमला किया,जिसमें कुछ महिलाओं को चोटें आई हैं।साथ ही उन्ह लोगों ने यह भी कहा है कि यदि हमारे खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराओगे तो तुम्हें जान से मार देंगे।पीड़ित के तहरीर के आधार पर पुलिस ने 147,148,323,504,506,427,352 सहित गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ