अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। अज्ञात कार की टक्कर से मासूम छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। लालगंज कोतवाली के पूरे ब्रम्हचारी मोठिन निवासी राजकपूर सोनकर का पुत्र रिषभ 12 धारूपुर स्थित एमपी गुप्ता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। शनिवार को दोपहर रिषभ सड़क के समीप स्थित अपने घर से रोड पर निकला। तभी मोठिन की ओर से खण्डवा जा रही तेज गति की कार ने उसे टक्कर मार दिया। दुर्घटना में रिषभ की मौत हो गयी। रिषभ दो भाईयों में बड़ा था। उसका छोटा भाई आजाद सोनकर सात वर्ष का है। रिषभ की मौत को लेकर मां रूबी सोनकर का रो रो कर बुराहाल दिखा। मृतक मासूम का पिता मुम्बई में कारोबारी किया करता है। मासूम की मौत की जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर लालगंज प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कार चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि विधिक प्रक्रिया के बाद तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। मासूम की मौत को लेकर गांव में भी गम का माहौल बना दिखा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ