Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र में दो तेंदुओं के शव मिलने से फैली सनसनी



वन विभाग ने शवों को कब्जे में लेकर शुरू करवाया पोस्टमार्टम

एफडी दुधवा ने कहाँ की आपसी संघर्ष में हुई है मौत

कमलेश

धौरहरा खीरी:बुधवार को उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र की गनापुर बीट में कैरातीपुरवा के पास खेतो में दो तेंदुओं के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुचे वन क्षेत्रधिकारी समेत अन्य वन कर्मियों ने दोनों तेंदुओं के शवो को कब्जे में लेकर डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया करवाकर जांच शुरू कर दी है।

उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा के गनापुर बीट में बुधवार को गांव टांडा मजरा कैरातीपुरवा के पास खेतों में दो तेंदुओं के शव अलग अलग स्थानों पर पड़े मिले जिनको देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तेंदुओं के शवों की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुचे वन क्षेत्राधिकारी एनके चतुर्वेदी अपने दलबल के साथ पहुचकर दोनों तेंदुओं के शवों को कब्जे में लेकर रेंज लाकर एफडी दुधवा व विशेषज्ञ डाक्टरों की देखरेख में पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू करवाने के साथ साथ तेंदुओं की मौत को लेकर जॉच शुरू करवा दी है।

तेंदुओं की मौत की जानकारी पाकर मौके पर पहुचे डीएफओ

तेंदुओं की मौत की सूचना पाकर कुछ ही देर बाद डीएफओ शिवाय राय रेंज पहुचकर हालातों का जायजा लेकर उच्च स्तरीय जांच करने की बात कही। इसके अलावा इस बाबत धौरहरा वन क्षेत्राधिकारी नृपेन्द्र कुमार चुतुर्वेदी ने बताया कि दोनों तेंदुओं का पीएम होने के बाद ही बता पायेंगे कि कैसे इनकी मौत हुई है। इसके साथ ही फील्ड‌ डायरेक्टर दुधवा ललित वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या दोनों तेंदुओं की मौत आपसी संघर्ष से हुई प्रतीत हो रही है। साथ ही बताया कि एक तेंदुआ की मौत तुरंत हो गयी तथा दूसरा घायल होकर कुछ देर बात मरा है। फ़िलहाल कुछ भी हो अचानक क्षेत्र में हुई दो दो तेंदुओं की मौत के बाद से कैरातीपुरवा समेत आस पड़ोस के गांवों में सनसनी फैली हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे