अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर की एमएलके पीजी कॉलेज इकाई द्वारा शनिवार को छात्रवृत्ति में गड़बड़ी को लेकर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति को सम्बोधित ज्ञापन एमएलके पीजी कॉलेज के मुख्य नियंता को सौंपा गया।
कॉलेज इकाई मंत्री शिवम दूबे ने 13 अप्रैल को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से एमएलके महाविद्यालय के हजारों की संख्या में स्नातक परास्नतक के छात्र अभी तक वंचित हैं। जिसको लेकर अधिकारियों और सम्बन्धित लोगो के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अम्बुज भार्गव ने बताया कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के छात्रवृत्ति फार्म में मास्टर डाटा को लॉक और रिज़ल्ट को मैच नहीं किया गया है। जिससे एमएलके सहित जिले के अधिकांश महाविद्यालयों के छात्र अभी तक छात्रवृत्ति से वंचित हैं। बीएड के छात्र राजन मिश्र ने बताया कि हम छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है। इस दौरान राजन मिश्र, रितिका, राज, विकास, आनन्द सहित भारी संख्या विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ