बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) नगर के काली कुंड स्थित बालाजी मंदिर पर शुक्रवार को विहिप की प्रखंड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राम महोत्सव की तयारी के साथ नए दायित्व भी दिए गए।
विश्व हिन्दू परिषद की नवाबगंज नगर व ग्रामीण प्रखंड की संयुक्त बैठक बालाजी मंदिर पर दोपहर चार बजे आयोजित की गयी। बैठक की शुरुआत आचार्य पद्धति के साथ हुई। मुख्य अतिथि प्रान्त के पूर्णकालिक समरसता प्रमुख धर्मेंद्र रहे। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विवेक तिवारी व संचालन जिला सह मंत्री रामशंकर शर्मा ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रान्त समरसता प्रमुख ने कहा कि 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक प्रखंड, खण्ड, उपखण्ड तक राम महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। रामोत्सव के साथ साथ समाज के सभी वर्गो को एक साथ लाने की अपील की। छुआ छूत मिटाने और सम भाव से मिलकर राष्ट्र धर्म के लिए कार्य करने की अपील की। उन्होंने दुर्गावाहिनी, मातृ शक्ति, बजरंगदल व परिषद शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षण लेकर कार्य करने को कहा। बैठक में नगर व ग्रामीण समिति में दर्जनों लोगों को नवीन दायित्व प्रदान किये गए। बैठक में जिला संयोजिका शिवानी सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ग्रामीण प्रेमनाथ मिश्र,गोलू पाण्डेय, बलराम, सुनीता दूबे, प्रीति पाण्डेय, विशाल गाँधी, राजकुमार गुप्ता, मुंशीलाल गुप्ता, गुड्डू तिवारी, सचिन, संजय श्रीवास्तव, रिंकू यादव, अमित सिंह, अखलेश तिवारी, आशीष पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ