Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तीन की मौत: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई



डेस्क:तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए सड़क से गड्ढे में उतर कर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

दरअसल बलरामपुर जनपद के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहवा गांव के रहने वाले दो लोग रोजी रोजगार के सिलसिले में सऊदी जा रहे थे, जिन्हें लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा से हवाई जहाज से सफर करना था। इन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने के लिए गांव के रहने वाले कार चालक समेत एक और युवक जा रहा था। लखनऊ पहुंचने से पहले ही उनके साथ बड़ा हादसा हो गया। वही इस भीषण सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

कहां हुआ हादसा

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद अंतर्गत नगर कोतवाली क्षेत्र के शुक्लाई के पास अयोध्या लखनऊ मार्ग पर तेज रफ्तार कर अचानक से अनियंत्रित होकर पलटते हुए पेड़ से टकरा गई। सब कुछ इतना जल्दी से हो गया कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला, हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

दुर्घटना में घायल हुए जमशेद के मुताबिक बलरामपुर जनपद के सादुल्लाह नगर थाना अंतर्गत डिहवा गांव निवासी अब्दुल मोइन पुत्र हसीबुल्लाह और जुनैद अहमद पुत्र मतीउल्लाह रोजी रोजगार के लिए सऊदी जा रहे थे। इन्हीं दोनों को एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए गांव के रहने वाले अब्दुल खालिक पुत्र जमील स्विफ्ट कार चला कर गांव के ही जमशेद पुत्र असगर को लेकर जा रहे थे।घायल यात्री ने बताया कि कार तेज रफ्तार से चल रही थी, जो अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी और नीम के पेड़ से जा टकराई। भीषण दुर्घटना में तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

नगर क्षेत्राधिकारी जगत कनौजिया ने मीडिया को बताया कि मृतको के घर वालों को सूचित कर दिया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे