डेस्क:भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में ईद का नमाज पढ़ने के लिए एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे, वहीं दूसरे बाइक पर एक अन्य दंपति ईद मिलने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने पीलीभीत हरिद्वार नेशनल हाईवे पर जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों बाइक पर सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। वही हादसा होते ही डंपर चालक मौके से भाग निकला।
गुरुवार को लगभग 10:30 बजे पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के निसरा गांव के पास अमरिया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने दो बाइक पर सवार पांच लोगों को ठोकर मार दिया।स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने हादसे के शिकार हुए पांचो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई पसियापुर गांव के रहने वाले 21 वर्षीय आकिब पुत्र हसीन, परेवा वैश्य गांव के रहने वाले 25 वर्षीय शाहिब पुत्र शाहिद, 26 वर्षीय अरबाज पुत्र अकील एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नमाज पढ़ने जा रहे थे इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार पति पत्नी अरावली गांव के रहने वाले ओवैस और सकरा बेगम ईद मिलन के लिए जा रहे थे।
लगा जाम
भीषण सड़क दुर्घटना होने के बाद घटनास्थल पर भारी जाम लग गया, उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जमा हुई भीड़ को समझा बुझाकर शांत करते हुए रास्ता बहाल कराया।
मची चीख पुकार
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते ईद मिलाद की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।
बोले पुलिस अधीक्षक
वही इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना जहानाबाद क्षेत्र के राम बारात भोज के पास 10:15 बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पांच लोग जहानाबाद की तरफ जा रहे थे, एक टैंकर उत्तराखंड से पीलीभीत की तरफ आ रहा था, जिसके सामने बाइक सवार आ गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक घटना होते ही तत्काल मौके पर पहुंच गए थे, मौके पर एक बाइक सवार की मौत हो गई थी, शेष सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने पांचों लोगों के मौत की पुष्टि कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ