उद्घाटन मैच मुस्कान इलेवन समर्दा व खमरिया नाईट राइडर्स के बीच हुआ शुरू
कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया के बीबीएलसी इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया।
रविवार को खमरिया के बीबीएलसी इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में 20-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार उर्फ दीपू ने ग्राउंड पर पहुच फीता काटकर मुस्कान इलेवन समर्दा व खमरिया नाईट राइडर्स के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। इससे पूर्व आयोजक अनुपम अवस्थी व ऋषि अवस्थी ने मुख्य अतिथि व दोनों टीमो के खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान रंजन शर्मा,गौतम चौबे, आलोक मिश्रा बच्चा, दिनेश जायसवाल समेत सहयोगी विवेक पाण्डेय,देवा पाण्डेय, संदीप यादव, लक्ष्य, इरफान, चंदन, किशन गुप्ता, लल्ला भार्गव, अशोक नाग, धीरू नाग, उदय शुक्ला समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ