डेस्क:परिषदीय विद्यालय के बच्चों को लखनऊ चिड़ियाघर के टूर से वापस लौट रही बस एक बाइक सवार को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे तीन बच्चों समेत बस कंडक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही 25 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बाराबंकी जनपद के सूरतगंज विकासखंड के हरक्का गांव के कंपोजिट विद्यालय के बच्चे अपने शिक्षकों के साथ लखनऊ चिड़ियाघर देखने के लिए शैक्षणिक टूर पर गए हुए थे।
कहां हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ चिड़ियाघर से लौटने के दौरान स्कूली बच्चों का बस बाराबंकी जनपद के देवा थाना अंतर्गत सलारपुर के पास पहुंचा हुआ था, इसी दौरान एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई, इसके बाद बस चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका और वह पलट गई।
45 लोग थे सवार
मीडिया से बात करते हुए हरक्का कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि वह स्कूल के बच्चों को लेकर शैक्षणिक भ्रमण पर लखनऊ गए हुए थे । लखनऊ का चिड़ियाघर दिखाने के बाद बच्चों को वापस लेकर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है। इस दौरान बस में बस स्टॉप के अतिरिक्त विद्यालय के 40 बच्चे और पांच शिक्षक मौजूद थे।
कंडक्टर सहित चार की मौत
हादसे के बाबत पुलिस अधीक्षक ने x सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि आज कंपोजिट विद्यालय ब्लॉक सूरतगंज के बच्चों की एक शैक्षणिक टीम लखनऊ चिड़ियाघर देखने के लिए गई थी, जो शाम को लौटने के समय, देवा से फतेहपुर रोड पर सलारपुर के पास सामने से मोटरसाइकिल के आने से टकरा कर बस पलट गई, जिसमें तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई है। वही कंडक्टर जो बस मालिक भी है उसकी भी मौत हुई है। कुल 4 लोगों की मौत हुई है। घटना में गंभीर रुप से घायल तीन लोगों को केजीएमसी रिफर किया गया है। जिसमें एक मोटरसाइकिल चालक जो सामने से आया था और दो बच्चे भी हैं। तीन लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जो खतरे से बाहर हैं। शेष 25 बच्चे जो सामान्य तौर पर घायल थे उनका प्राथमिक उपचार करके उनको घर के लिए छोड़ दिया गया है। मोटरसाइकिल चालक थाना जहांगीराबाद का है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, परिजनों से संपर्क करके उनको बुला लिया गया है, शेष वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ