अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 18 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय की अध्यापिका शिखा पाण्डेय तथा हर्षित यादव ने विज्ञान विषय से सम्बन्धित कृषी के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दिया। विज्ञान विषय अध्यापिका शिखा पाण्डेय ने कक्षा-5 के समस्त छात्र-छात्राओं को बताया कि किस प्रकार हमारे देश की अर्थव्यवस्था का मूल आधार कृर्षि है । लगभग 65 प्रतिशत् जनसंख्या कृर्षि पर आधारित है। किसान किस प्रकार भूमि की जुताई, स्वस्थ बीज बोआई, फसल सिंचाई, निराई, गोड़ाई, खर पतवार एवं फसल कटाई करते है आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इसी क्रम में कक्षा-5 के सभी छात्र-छात्राएं अपने घरो से विभिन्न प्रकार के बीजों को लाये । तत्पश्चात् उन्हें विद्यालय के बागीचे मे ले जा करके फावड़े तथा खुर्पे की मदद से सर्वप्रथम कृर्षि योग्य भूमि तैयार करने की जानकारी दी गयी। सभी बच्चे बड़े हर्षोल्लास से फावडे तथा खुर्पे की मदद से कृर्षि योग्य जमीन तैयार किये। तत्पश्चात् भिन्न-भिन्न प्रकार के बीजों जैसे- चना, मटर, गेंहूँ, लोबिया आदि के बीजों को बोने के पश्चात् उस पर साफ पानी से छिड़काव किया। इस अवसर पर श्लोक, वर्णित, साहवी, अविशी मलिक, आस्था, आशीवार्द, अर्पित, अभ्युदय, आदित्य, सबनूर, कौशिकी, युसूफ, पलक, आलिया, राजबीर, युवराज, अपशा, लक्ष्य, आर्यन आदि बच्चों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि बच्चे जब किसी विषय को गतिविधि के माध्यम से सीखते है तो वह जीवन भर याद रखते है तथा साथ ही इस कृर्षि सम्बन्धित गतिविधि को देखते हुए जानकारी दी कि हमें कृर्षि सम्बन्धित कार्य को भी सीखना चाहिए। हमारा भारत देश एक कृर्षि प्रधान देश है बिना अनाज के हमारा भरण पोषण नही हो सकता, क्योंकि कृर्षि हमारा प्राथमिक व्यवसाय है। इस अवसर पर विद्यालय के विषय अध्यापिका शिखा पाण्डेय एवं हर्षित यादव आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ