Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विद्यालय में हनुमान जयंती कार्यक्रम



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 23 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में ‘‘श्री हनुमान जन्मोत्सव‘‘ मनाया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी उप प्रधानाचार्या उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय एवं राघवेन्द्र त्रिपाठी ने भगवान श्रीराम दरबार एवं श्री हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण करके आरती पूजा एवं आराधना किया ।


उन्होंने बताया कि ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी का जन्म आज से लगभग एक करोड़ पचासी लाख उनसठ हजार एक सौ तेरह वर्ष पहले मंगलवार के दिन चैत्र पूर्णिमा को मेष लग्न और चित्रा नक्षत्र में प्रातः 6ः03 बजे एक गुफा मे हुआ था। यह गुफा भारत के झारखंड राज्य में स्थित छोटे से जिले गुमला के अंजन नामक छोटी पहाड़ी ग्राम में स्थित है। हनुमान जी के पिता का नाम केसरी था, उन्हें केसरी नंदन कहा जाता है। पवन देव के मुुंह बोले पुत्र होने की वजह से मारूति नंदन भी कहा जाता है। महाबली हनुमान जी को महावीर नाम से जाना जाता है। सभी संकट से पार लगा देते है, इसलिए संकट मोचन कहा जाता है। हनुमान जी को बालाजी और हनुमत नाम से भी जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार श्री हनुमान जी का जन्म केवल श्री राम की भक्ति और उनके कार्यो को कार्यान्वित करने के लिए हुआ था। हनुमान जी की हर साँस में केवल श्रीराम का ही स्मरण होता है। एक प्रसंग के अनुसार विभीषण ने श्री हनुमान जी को ताना मारते हुए अपनी भक्ति प्रदर्शित करने को कहा-तो श्रीराम की सभा में हनुमान जी ने अपना सीना चीर कर भगवान श्री राम और माता जानकी के दर्शन अपने सीने मे कराकर अपने सच्ची भक्ति का उदाहरण दिया था। ‘‘श्री हनुमान जन्मोत्सव‘‘ के अवसर सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा श्री हनुमान चालीसा पढ़ा गया। तत्पश्चात् गीत-वीर हनुमाना अति बलवाना नामक गीत पर एक समूह नृत्य प्रस्तुत हुआ जिसमें मोहनी, आराध्या, सौम्या, प्रज्ञा एवं ईशिता ने बहुत ही सुन्दर एवं आकर्षक ढंग से नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें अभ्युदय ने श्री हनुमान जी का अभिनय किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी ने इस कार्यक्रम को देखकर समस्त छात्र-छात्राओं की सराहना किया एवं बताया कि हमें प्रतिदिन श्री हनुमान जी की पूजा आराधना करनी चाहिए, जिससे हम सभी लोगों को बुद्धि एवं बल की प्राप्ति हो। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित अध्यापक अध्यापिकाओं में एके तिवारी, किरन मिश्रा, उर्वशी शुक्ला तथा समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे