अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में बुधवार को भूगोल विभाग के करियर काउंसलिंग सेल द्वारा" करियर अपॉर्चुनिटी इन ज्योग्राफी" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
10 अप्रैल को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे.पी. पाण्डेय के निर्देशन में भूगोल विभाग में करियर काउंसलिंग सेल द्वारा" करियर अपॉर्चुनिटी इन ज्योग्राफी" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ । संगोष्ठी में परास्नातक एवं स्नातक के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग सेल के संयोजक डॉक्टर बसंत गुप्ता ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सामान्य अध्ययन के लिए विभिन्न पुस्तकों एवं परीक्षाओं की तैयारी कैसे की जाए के बारे में विस्तृत जानकारी दी। भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एसएन सिंह ने भूगोल के विभिन्न आयामों के बारे में बताया । प्रोफेसर रेखा विश्वकर्मा ने रिमोट सेंसिंग के बारे में, अजहरुद्दीन नेट- जेआरएफ की तैयारी कैसे कीजाए, डॉ अनुज सिंह ने टीजीटी व पीजीटी की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी एवं उससे संबंधित पुस्तकों की जानकारी दी । डॉ विनीत कुमार ने केवीएस एवं एनवीएस के बारे में तथा डॉ धर्मवीर सिंह ने भूगोल में एक लक्ष्य निर्धारित कर सफलता प्राप्त करना बताया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ