Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 22 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, में ‘‘विश्व पृथ्वी दिवस‘ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि पृथ्वी दिवस का उद्देश्य क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण आरै जैवविविधता संरक्षण के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करना है। हमारी पृथ्वी को प्रदूषण और वनों की कटाई जैसी चीजों को बचाने के लिए हर साल 22 अप्रैल को एक अरब से अधिक लोग पृथ्वी दिवस मनाते है। कूड़े को उठाने एवं पेड़ लगाने जैसी गतिविधियों में भाग लेकर हम अपनी पृथ्वी को रहने के लिए एक खुशहाल स्वस्थ जगह बना सकते है। क्योंकि पृथ्वी हमारा घर है हम कई अलग-अलग तरीकों से अपने अस्तित्व के लिए इस पर भरोसा करते है। पृथ्वी हमारा ग्रह है जो हमें जीवन बनाए रखने के लिए हवा, पानी और भोजन प्रदान करती है। आज हम जो कार्य करते है वह अंततः आने वाले पीढ़ियो के लिए हमारे ग्रह का भाग्य निर्धारित करते है। हमे अपने ग्रह की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए ताकि इसके लिए खतरा पैदा करने वाले मुद्दों का समाधान किया जा सके।


इसके अतिरिक्त हमें पृथ्वी पर जीवन की व्यापक विविधता की रक्षा के लिए अपने ग्रह की वनस्पतियों और जीवों की भी रक्षा करनी चाहिए। बडे बदलाव की शुरूआत एक छोट कदम से होती है जिसे हमें उज्जवल भविष्य के लिए अभी उठाना होगा। विद्यालय के कक्षा-1 से कक्षा-7 के छात्र-छात्राओं द्वारा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रत्नप्रिया, अनुष्का, लवन्या, सौम्या, शिफा, वेदांसी, आशी, अनन्य, पलक, सबनूर, साहवी, श्लोक, आदित्य, वर्णित, ईशिता, स्वास्तिका, संस्कार, अदिती, दिव्यांस, आशिता, रिद्धी, वैष्णवी, सिदरा, मिनाक्षी, तनय, विराट, आराध्या, हलाता, ऋतुविजा एवं मेधावी आदि छात्र-छात्राओं ने विश्व पृथ्वी दिवस पर बहुत ही सुन्दर-सुन्दर चित्र बनाकर लाये। प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी सहित उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी तथा अध्यापकगण में उर्वशी शुक्ला, किरन मिश्रा, रीना श्रीवास्तव, हर्षित यादव आदि उपस्थित ‘‘विश्व पृथ्वी दिवस‘‘ को मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे