अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया पभारी डीपी सिंह बैंस ने डाक अधीक्षक गोंडा को लिखित शिकायती पत्र देकर बलरामपुर डाक विभागमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने की शिकायत की है । उन्होंने पत्र के माध्यम से पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ।
भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैंस ने 5 अप्रैल को बताया कि डाक विभाग बलरामपुर में बगैर रिश्वत लिए कोई कार्य नहीं हो रहा है । उन्होंने आरोप लगाया कि किसी भी काउंटर पर बगैर रिश्वत दिए कार्य संभव नहीं है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने अधीनस्थ कार्यालयो को भ्रष्टाचार मुक्त करने का दावा कर रही है, परंतु बलरामपुर में केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत डाकविभाग में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है । उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता की जाती है । कार्य को जानबूझकर लटकाया जाता है, जिससे कि पीड़ित रिश्वत देने के लिए मजबूर हो जाए । उन्होंने बताया कि डाक अधीक्षक गोंडा को पत्र के माध्यम से जांच कराकर करवाई करने की मांगकी है । उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनका खुद का एनएससी लोक निर्माण विभाग द्वारा वेरिफिकेशन के लिए 28 फरवरी 2024 को भेजा गया था । 37 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक वेरीफिकेशन नहीं किया गया । उन्होंने कहा कि ऐसे सैंकड़ों ममले हैं जिसके लिए लोग डाकखाना का चक्कर काटने के लिए मजबूर है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ