Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 29 अप्रैल को एम डी के बालिका इंटर कॉलेज में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाचार्या साधना पाण्डेय के निर्देशन में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओ से 25 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। छात्राओं ने रैली के माध्यम से आम जनमानस को मतदान करने हेतु प्रेरित किया।


रैली में छात्राओं ने मतदान के स्लोगन युक्त बैनर के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती साधना पाण्डेय ने रैली के बीच अपने जागरूकता भाषण में बताया कि मतदान महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लोगों के लिए अपनी सरकार में अपनी बात रखने और अपने हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों को चुनने का एक तरीका है। यह लोगों के लिए अपनी सरकार को जवाबदेह ठहराने का एक तरीका भी है। मतदान लोगों को उन निर्णयों में अपनी बात रखने का अधिकार देता है जो उनके जीवन को प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा कि मतदान मौलिक अधिकार होने के साथ-साथ हमारे लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। जब लोग वोट नहीं देते हैं, तो वे प्रभावी रूप से खुद को चुप करा रहे होते हैं और वोट देने वालों को सत्ता सौंप रहे होते हैं। इससे गलत निर्णय लिए जा सकते हैं जिसका असर हर किसी पर पड़ेगा, यहां तक ​​कि उन लोगों पर भी जिन्होंने वोट देने की जहमत नहीं उठाई। रैली में विद्यालय छात्राओं सहित अध्यापिकाएं सर्वेश सिंह, स्मिता पाठक, सुनीता गौतम, गरिजेश वर्मा, शशि बाला, रीना, पूणिमा सिंह व तबस्सुम उपस्थित रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे