अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 13 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘डॉ भीमराव आम्बेडकर‘‘ की जयंती मनायी गयी। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय एवं राघवेन्द्र त्रिपाठी ने डॉ भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्धीप प्रज्जवलित किया।
प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि डॉ0 भीमराव आम्बेडकर जिन्हे डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर के नाम से भी जाना जाता है । बाबा साहेब आम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन को ‘‘समानता दिवस ‘‘ और ‘‘ज्ञान दिवस‘‘ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अम्बेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। डॉ भीमराव आम्बेडकर दलितों के महान नेता थे।
उन्होनें अपना पूरा जीवन दलित उत्थान के लिए लगा दिया। बाबासाहेब के नाम से मशहूर आम्बेडकर भारत के संविधान निर्माता थे। वे एक महान चिंतक, समाज सुधारक, कानून विशेषज्ञ, आर्थिक विशेषज्ञ, बहुभाषी वक्ता, संपादक, पत्रकार थे। डॉ भीम राव आम्बेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्धता के लिए जाने जाते है और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फैन्सी ड्रेस, कला एवं भाषण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फैन्सी ड्रेस के अन्तर्गत विद्यालय के छात्रों ने भारतीय संविधान का किताब लेकर डॉ0 भीमराव आम्बेडकर का अभिनय किया जिसमें अक्षत, विराट, चित्रांश, अभ्युदय, दक्षेस, अंशुमान, श्रेष्ट, प्रांजल, युवराज एवं श्लोक ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे विद्यालय मे उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा। कला के अन्तर्गत मरियम, तनय, चित्रांश, आलिया, मेधावी, आस्था, नीतिका, दिव्यांस, निकुंज, कृष्णा, अनन्या, सुधा, कार्तिक, सिद्धार्थ, शशांक, रत्नप्रिया, जीशान, अक्षत, प्रज्ञा एवं रिद्धी ने डॉ भीमराव का चित्र बनाकर अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया।
साथ ही भाषण के अन्तर्गत अवन्तिका, प्रथमेश, श्रेया, प्रज्ञा, सिद्धार्थ, अक्षत, सौम्या, रत्नप्रिया, विराट, तनय, अभ्युदय, मानविक, नैना, आदित्य, वर्णित, अंशुमान, श्रेष्ट, अविशी, साहवी, श्लोक, सुद्धाशु, आकृति, आराध्या, विभा, वैष्णवी, रिद्धी एवं ख्याति आदि ने ‘‘डॉ भीमराव आम्बेडकर‘‘ पर हिंदी एवं अंग्रेजी में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया। अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी नें विद्यालय के जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के बच्चों की प्रर्दशनी को देखकर समस्त छात्र छात्राओं की प्रशंसा करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें ‘‘डॉ भीमराव आम्बेडकर‘‘ की जयंती को उत्साह पूर्वक मनाया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ