अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली जरवा क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा के पास शुक्रवार की शाम अनियंत्रित बोलेरो कार पेड़ से टकरा गई । दुर्घटना में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा सात लोग घायल हो गए । ड्राइवर को छोड़कर सभी लोग एक ही परिवार से संबंधित बताए जा रहे हैं ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल की शाम थाना गौरा क्षेत्र के गांव से एक ही परिवार के लोग बोलेरो से कोतवाली जलवा क्षेत्र अंतर्गत नेपाल राष्ट्र की सीमा में कोयलावास घूमने के लिए गए हुए थे । वापस आते समय भारतीय सीमा में एसएसबी कैंप के पास बोलोरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । टक्कर इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए । चालक समेत आगे बैठे एक युवक की मौत हो गई तथा अन्य सात लोग घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस में घायलों को तुलसीपुर स्वास्थ्य केंद्रमें भर्ती कराया । घायलो में अफजल पुत्र रुस्तम उम्र 12 वर्ष, बीना पुत्री मोहम्मद अली 18 वर्ष, रफीकुल पत्नी शादाब निवासी भुसैलवा थाना गौरा तथा जुबेदा 20पत्नी अब्दुल्ला निवासी बसईडीह, मोहम्मद अशरफ अली पुत्र अब्दुल कलाम 10 निवासी सोनैथी थाना गौरा, हसीना पुत्री अकरम अली उमर 10 वर्ष, असलम पुत्र अकरम 13 शामिल हैं। मृतकों में मेराजुल उम्र 15 वर्ष तथा चालक चंदन उम्र 24 वर्ष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मृतक चंदन निवासी ग्राम सिसहना गोदहना चालक व मेराजुलनिशा निवासी भूसैलवा को छोड़कर सभी रिश्तेदार थे जो कोयलावास घूमने गए थे । वापस आते समय कोतवाली जरवा से 200 मीटर अंदर सीमा की ओर मोड पर गाड़ी अनियंत्रित होकर जंगल में लगे पेड़ों से टकरा गई। जिससे बोलेरो के परखच्छे उड़ गए और सभी गंभीर घायल हो गए। सूचना पर थाना कोतवाली जरवा पुलिस टीम, यूपी 112 की पीआरवी 2470 की गाड़ी ने एम्बुलेंस पहुंचने का इंतजार न करते हुए अपने सरकारी वाहन से उन्हें निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि दो मृतक तथा 7 घायल हैं जिन्हें तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किया जा चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ