अखिलेश्वर तिवारी
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र द्वारा क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ परिसर में आयोजित सात दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का बुधवार को समापन किया गया । कार्यशाला में एमएलके कॉलेज में स्थापित इग्नू अध्ययन केंद्र के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया ।
10 अप्रैल को इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ द्वारा क्षेत्रीय केंद्र परिसर में सात दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का समापन किया गया । कार्यशाला का आयोजन 3 अप्रैल 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक किया गया । इसमें विद्यार्थियों को जीवन कौशल एवं उद्यमिता विकास विषय पर प्रशिक्षित किया गया । कार्यक्रम के समापन में डॉ. हीरालाल पटेल, आईएएस, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ ने विभिन्न सत्रों में विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु की गयी गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की । डॉ. सिंह ने विश्वविद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाये जा रही इग्नू उद्यमी योजना के विषय में जानकारी दी । डॉ. मनोरमा सिंह, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू, क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ ने विश्वविद्यालय द्वारा उद्यमिता विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में सभी को अवगत कराया एवं विश्वविद्यालय द्वारा उद्यमिता विकास के क्षेत्र में संचालित पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की । डॉ. हीरालाल पटेल, आईएएस ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय द्वारा अपने विद्यार्थियों के कौशल उन्नयन एवं उद्यमिता विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा की सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार एवं कौशल उन्नयन के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । प्रदेश के युवा स्टार्टअप लगा रहे हैं और न केवल अपने लिए आर्थिक अर्जन कर रहे हैं, अपितु अन्य लोगों को रोजगार से जोड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि ज्ञान शक्ति है इसलिए विद्यार्थी को ज्ञानार्जन में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए । उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रेरित किया । उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा निर्मित पोस्टर्स का भी अवलोकन किया । इस अवसर पर इग्नू के लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ