अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया ।
31 मार्च को जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच सत्र 2023-24 का परीक्षाफल घोषित करने के साथ ग्रेजुएशन डे धूमधाम से मनाया गया। समन्वयक सीमा बंका एवं इवेंट इंचार्ज रिचा तिवारी के सफल मार्गदर्शन में ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार, संयुक्त निदेशिका इशिका सुयश कुमार, प्राचार्य एम. ए. रूमी, समन्वयक श्रीमती बंका व श्रीमती सरकार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रेरणा स्रोत एस.पी. आनंद सर के चित्र पर माल्यार्पण करके किया ।
दीप प्रज्जवलन की उपरांत सुगंधा श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन पर आए हुए अभिभावकों एवं मुख्य अतिथि के सम्मुख कक्षा 2 की यशिका, अश्विका, इशिका, भव्या, अध्या और अक्षिता ने मनोहारी वेलकम डांस की प्रस्तुति की। रिचा तिवारी के दिशा निर्देशन में नर्सरी के रेयांश, प्राँश, प्रज्वल, वृषभ, जयंती, शिवांक, यशांक, आयत, श्रेयांश, भुवन, अगम्य, हर्षित और वानिका राइम्स डांस प्रस्तुत किया। अंजली सिंह के दिशा निर्देशन में कक्षा 1 और 2 के शौर्य, प्रिंस, हर्ष, अखंड, हसन, आमिना, ओजस, आन्या, शिवांगी, अनन्या, आरुषि और तेजस्वी ने जुंबा डांस की प्रस्तुति की । चांदनी पांडे के दिशा निर्देशन में एल के जी के भंवांश, मिशाब, पूर्णिमा, नियति, समृद्धि, भव्या, आद्विक, श्रेयांश, दार्शिक, आए, कृष्णा ने दिस एंड देट गतिविधि का प्रदर्शन किया। इसके समस्त कई और कार्यक्रम की प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गई। दीप नारायण शुक्ला के दिशा निर्देशन में बच्चों ने स्कूल गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक सुयश कुमार, संयुक्त निदेशिका इशिका आनंद, विद्यालय प्राचार्य एम.ए. रूमी व समन्वयक सीमा बंका के द्वारा नर्सरी के बच्चों को परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरित किये गये। समन्वयक श्रीमती बंका ने अपने अभिभाषण में बच्चों को बधाइयां देते हुए शैक्षणिक सत्र में हुई विविध गतिविधियों से अभिभावकों को परिचित करवाया एवं उनके जेवियर्स के प्रति विश्वास हेतु आभार प्रकट किया गया। एल के जी से क्लास थर्ड तक के बच्चों के पुरस्कार वितरण के साथ-साथ 90% से ज्यादा उपस्थिति वाले बच्चों को भी प्रबंध समिति एवं प्राचार्य द्वारा सम्मनित किया गया। पुरस्कार वितरण के बाद बच्चों ने गाउन डांस किया एवं सभी की ग्रुप फोटोग्राफी की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह निदेशिका श्रीमती इशिका ने कहा कि बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के लिए हमारा विद्यालय हमेशा से प्रयासरत रहा है और आगे भी रहेगा।उ कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य एम. ए. रूमी ने सभी बच्चों को बधाइयां देते हुए उपस्थित गणमान्य अभिभावकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सौम्या शुक्ला, ईशानवी मिश्र और प्रद्युम्न जैसवाल ने किया । बच्चे एवं अभिभावक परीक्षाफल पाकर हर्षोल्लाषित दिखे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शाहीन खान, विनीत श्रीवास्तव, डी . एन शुक्ला, निधी श्रीवास्तव, जैनब खान, डी. वी. मिश्रा, ज्योति सिंह, आफरीन खान, , आनंद तिवारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ