Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...प्रमाण पत्र वितरण एवं करियर काउंसलिंग



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में मंगलवार को प्रमाण पत्र वितरण एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


9 अप्रैल को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता तथा अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल के संचालन मे अंग्रेजी विभाग सभागार मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया । गया । कार्यक्रम मे 26 सितंबर 2023 को अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजीत विलियम वर्ड्सवर्थ इस द पोएट आफ द मूवमेंट ऑफ़ द रोमांटिक रिवाइवल टॉपिक पर विभागीय सेमीनार मे विजयी छात्र छात्राओ को पुरस्कार प्रदान किया गया । विद्याराम विश्वकर्मा एम ए चतुर्थ सेमेस्टर को विभागीय सेमीनार मे प्रथम पुरस्कार मिला । रचित शुक्ला एम ए द्वितीय सेमेस्टर को दूसरा पुरस्कार मिला । तीसरे स्थान पर सौम्या श्रीवास्तव, एम ए द्वितीय सेमेस्टर तथा अभिषेक त्रिपाठी बी ए षष्ठम सेमेस्टर रहे । वैल्यू एडेड कोर्स इन स्पोकन इंग्लिश (2023-2024) मे अनन्या सिंह, अजय कुमार तिवारी, चन्द्राशु त्रिपाठी, अक्षरा सिंह तथा ममता शुक्ला को पुरस्कृत किया गया । फंग्शनल इंग्लिश (2023-2024) के लिए ग्यारह छात्र छात्राओ को पुरस्कृत किया गया ।


महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने सभी विजयी छात्र छात्राओ को पुरस्कार प्रदान किया ।प्राचार्य ने सभी विजयी छात्र छात्राओ को शुभकामनाएं दी। प्राचार्य ने अपने सम्बोधन मे कहा कि अंग्रेजी विभाग द्वारा सम्पूर्ण शैक्षणिक सत्र मे विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है जो अत्यन्त प्रशंसनीय है तथा छात्र छात्राओ के सर्वागीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है । प्राचार्य ने छात्र छात्राओ से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या मे इसमे भाग ले । विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश शुक्ल ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र (2023-2024) मे विभाग के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूप रेखा प्रस्तुत की ।साथ ही विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल ने तीन एवम चार फरवरी 2024 मे आई सी एस एस आर नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवम अंग्रेजी विभाग, एम एल के पी जी काॅलेज के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार के सफलतापूर्वक आयोजन के विषय मे कार्यक्रम मे संक्षेप मे जानकारी दी । विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल ने प्राचीन ग्रीस महान वक्ता सुकरात के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डाला । इससे पूर्व विभागाध्यक्ष द्वारा प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय तथा अन्य अतिथियो का विभाग मे स्वागत किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र  पर माल्यार्पण  से हुआ।  सरस्वती  वंदना  रेणू  गौतम , दीपशिखा साहू तथा साक्षी कौशिक  ने किया । स्वागत  गीत  अनन्या तथा शिखा ने प्रस्तुत  किया । स्वागत  भाषण  विद्याराम ने प्रस्तुत  किया । कार्यक्रम  का संचालन  अभय नाथ ठाकुर  ने किया । धन्यवाद  ज्ञापन  डाॅ बी एल गुप्ता ने दिया । साथ ही कैरियर एवम काउन्सिल  सेल के अंतर्गत  संयोजक  डाॅ बसन्त  कुमार गुप्ता के नेतृत्व  मे छात्र  छात्राओ  को विभिन्न  प्रकार  की प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी दी गई । इस अवसर पर डाॅ आशीष  कुमार लाल, डाॅ दिनेश मौर्य, डाॅ आजाद प्रताप सिंह  अतिथि के रूप  मे उपस्थित थे तथा छात्र छात्राओ  के साथ  इस विषय पर वार्तालाप  किया । इस अवसर पर विभाग  के शिक्षक डाॅ बी एल गुप्ता, अभय नाथ  ठाकुर, डाॅ श्रद्धा सिंह, शिवम सिंह व अंकिता वर्मा उपस्थित थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे