अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा संचालित हाई स्कूल की परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद जिले की टॉप 10 सूची में लड़कियों ने अपना दबदबा कायम रखा है । टॉप टेन सूची में 10 लड़कियों ने स्थान बनाया है ।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा 20 अप्रैल को मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाई स्कूल का परिणाम घोषित किया जा चुका है । परिणाम के मुताबिक जनपद बलरामपुर के टॉप टेन सूची में 19 छात्र छात्राएं शामिल हैं जिसमें से 10 लड़कियां हैं । सूची के अनुसार जिले में प्रथम स्थान एच आर ए इंटर कॉलेज उतरौला की छात्रा तबस्सुम बानो ने 96.17% अंक प्राप्त कर हासिल किया है । दूसरे स्थान पर 95.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक इंटर कॉलेज परसा पलईडीह के छात्र शिवम ने हासिल किया है । तीसरे स्थान पर स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला के मोहम्मद असद 95.67 प्रतिशत, चौथे स्थान पर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के छात्र इंद्रेश कुमार 95.50 प्रतिशत, पांचवें स्थान पर सीएमएस इंटर कॉलेज की छात्रा भावना यादव 95.17, प्रतिशत पांचवें स्थान पर ही न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक इंटर कॉलेज गैसड़ी के रंजीत कुमार 95.17%, छठवें स्थान पर डॉक्टर बी आर ए इंटर कॉलेज गुमड़ी उतरौला की सृष्टि सिंह, स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला के माही वर्मा तथा इसी स्कूल की नैंसी त्रिपाठी ने 95% अंक अर्जित किया है । सातवें स्थान के लिए सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के छात्र कमल संत, स्कॉलर्स एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला के लवकुश वर्मा तथा एच आर ए इंटर कॉलेज उतरौला की छात्रा तबस्सुम बानो ने 94.67 प्रतिशत अंक अर्जित किया है । आठवे स्थान पर 94.33 प्रतिशत अंक के साथ किसान इंटर कॉलेज सिंह मोहनी गैसड़ी के रविंद्र मौर्य व के एल वर्मा इंटर कॉलेज नया नगर के सोनी मौर्या ने हासिल किया है । नवा स्थान 94% अंक के साथ स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला की छात्रा चित्रा व इमानुएल चर्च इंटर कॉलेज उतरौला के छात्र मोहम्मद आसिम खान ने हासिल किया है । दसवें स्थान पर 94% अंक के साथ एसबीआई बिशनपुर टनटनवा की छात्रा खुशी पाठक, सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज की छात्रा अदिति सिंह व न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के रवि कुमार ने हासिल किया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ