Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एमएलके कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।


समारोह में महाविद्यालय के नेट व जेआरएफ, आई आई टी जैम व गेट उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं सहित एन सी सी कैडेटों, पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं, संस्थापक सप्ताह समारोह व अन्तरसंकाय विविधा प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।


12 अप्रैल को एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह, संयोजक प्रो0 एस पी मिश्र, डॉ दिनेश कुमार मौर्य व सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया।


सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए एक गौरव का क्षण है कि उसके अध्यनरत 18 छात्र-छात्राओं ने नेट व जेआरएफ, 10 आई आई टी जैम व गेट परीक्षा उत्तीर्ण किया जिन्हें आज महाविद्यालय सम्मानित करके स्वयं भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।


उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। मेहनत और लगन के दम पर उसे मंजिल मिल जाती है। शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल किसी कंपनी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन हो जाना नहीं है। एक श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका निभाना उद्देश्य होना चाहिए।



मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक प्रो0 एस पी मिश्र व सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने सभी का स्वागत किया।


कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। इस अवसर पर पूर्व पचार्य प्रो0 आर के सिंह, वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉक्टर राजीव रंजन, भौतिक विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो0 अरविन्द द्विवेदी, प्रो0 वीणा सिंह, प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी, प्रो0 विमल प्रकाश वर्मा, डॉ स्वदेश भट्ट, डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ ऋषि रंजन‌ व डॉ सुनील शुक्ल सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। समारोह में नेट व जेआरएफ उत्तीर्ण राकेश यादव, अभिषेक तिवारी, साधना सिंह, मो0 आतिफ, मानसी पाठक, समय प्रसाद, मार्कण्डेय पाण्डेय, जगदीश, गुलाफ्शां इरम, अभिषेक मिश्र, अविनाश यादव, बृज भूषण तिवारी,‌ मनीष पाण्डेय, अर्चना पाण्डेय, मुरली चौधरी, महेन्द्र प्रताप, राहुल कुमार व शरद शुक्ल सहित 10 आई आई टी जैम उत्तीर्ण , सामाजिक जागरूकता व 15 अगस्त, 26 जनवरी व अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में गॉर्ड ऑफ ऑनर देने वाले 39 एन सी सी कैडेटों सहित विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 96 छात्र-छात्राओं के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं, संस्थापक सप्ताह समारोह व अन्तरसंकाय विविधा प्रतियोगिता अंतर्गत आयोजित बौद्धिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लगभग 150 विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, किताबें व मैडल प्रदानकर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे