अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली उतरौला क्षेत्र में स्थापित भी बाजार में शुक्रवार की शाम मैप पर मक्का की तस्वीर देखकर इस्लाम धर्म के मानने वालों ने एतराज जताया । बताया जा रहा है कि वी बाजार कर्मचारियों के साथ हुई वार्तालाप के बीच बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग वी बाजार की ओर चल पड़े । हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने वी बाजार पर पथराव किया ।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बल प्रयोग करते हुए सभी को वहां से खदेड़ दिया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वी बाजार संचालक के विरुद्ध कोतवाली उतरौला में तहरीर दी है । तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई करने का भरोसा प्रभावी निरीक्षक द्वारा दिया गया है । पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं ।
मामले की छानबीन की जा रही है । उतरौला नगर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है कर दिया गया है और पुलिस का फ्लैग मार्च जारी है । उतरौला वी बाजार में मक्का मदीना बना मेट बेच रहे मामले में उतरौला प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे को दिया गया वी बाजार मार्ट के खिलाफ दिया गया तहरीर इस मौके पर एजाज मलिक,मोईन सिद्दीकी, मोहसिन इदरीस, बहलोल नियाजी, नुरुल्ला खान उर्फ मुन्ना अवकात अनस सहित लगभग दो दर्जन लोगों ने प्रभारी निरीक्षक को लिखित शिकायत दिया है।
उतरौला प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने आश्वासन दिया है की तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी । उन्होंने नगर वासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें । पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ