अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने मंगलवार को अग्नि पीड़ितों के बीच पहुंच कर उन्हें खाने-पीने की समग्री तथा कपड़े उपलब्ध कराए ।
30 अप्रैल को तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने 29 अप्रैल को अचानक हुए अग्निकांड में ग्राम लंगडी ग्राम पंचायत लालपुर बिशनपुर पहुंच कर अग्नि पीड़ितों को खाद्य सामग्री तथा कपड़े उपलब्ध कारया । अग्निकांड में लगभग तीन दर्जन घर जलकर खाक हो गए थे । विधायक श्री शुक्ल ने मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों को अपने स्तर से कुछ सहायता करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवारों को प्रशासन द्वारा अनुमन्य सहायता शीघ्र उपलब्ध कराया जाए । इस अवसर पर जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामानुज प्रजापति एवं पवन कुमार शुक्ला, अजय तिवारी, डब्बू व रजनीश तिवारी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ