अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बनकटवा खुर्द गांव में लगी भीषण आग से तबाह हुए पीड़ित परिवारों को बलरामपुर स्टेट के महाराज जयेंद्र प्रताप सिंह की ओर से शुक्रवार को खाद्य सामग्री वितरित किया गया ।
26 अप्रैल को ग्राम वनकटवा खुर्द तहसील व जनपद बलरामपुर में भीषण अग्निकांड से पीडित 40 निर्धन गरीब परिवारों को महाराजा बलरामपुर जयेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सत्तू, चना, लइया, गुड़, विसकिट व नमक सहित राहत सामग्री रामसूरत मिश्रा के निगरानी में वितरण किया गया । बलरामपुर इस्टेट के महा प्रबन्धक के निर्देशन में राहत समग्री वितरण किया किया गया । इस अवसर पर सुधीर बहादुर सिह, अमीन राम अक्षैवर ओझा, प्रेमशंकर मिश्रा, वैरागी, कृपाराम हठोराम रतीराम व काली प्रसाद सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ