अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर की संस्था शाश्वत सेवार्थ समिति के द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के कार्यालय मोहल्ला पूरब, बलरामपुर पर स्थापना दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र के द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सर्वप्रथम सभी से परिचय उसके बाद संस्था के किए हुए कार्यों की संक्षिप्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष संस्थापक योगेश तिवारी ने दी । उन्होंने बताया कि संस्था दो वर्षों से निरंतर समाज हित में कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी । दो वर्ष में हुए कार्यों का रूपरेखा और आने वाले वर्षों में किन विषयों पर कार्य किया जाएगा इस पर संस्था के साथ बैठक कर इस पर निर्णय लिया गया है । जिला प्रोबेशन अधिकारी ने संस्था के सभी सदस्यों और शाश्वत रसोई में सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । साथ ही संस्था के किए हुए कार्यों का अवलोकन भी किया और सभी को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा यह संस्था आने वाले समय में समाज के हित में प्रगति करेगी और लोगों को उनकी जरूरत के अनुरूप कार्य देगी । इस अवसर पर अमरेंद्र त्रिपाठी, अश्वनी श्रीवास्तव, विमल मौर्य, मनीष मिश्रा, आशीष मिश्रा, शिवम पाठक, बालकृष्ण शुक्ला, हेमंत गुप्ता, हेमंत मिश्रा, रजत श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी, आदर्श शुक्ला, अनुपम पांडे, आकांक्षा पाठक अनुष्का तिवारी, माही सिंह व आर्य तिवारी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ