अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के मंडी परिसर में अतिक्रमण पर एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया ।
उप जिलाधिकारी राजेंद्र बहादुर ने बताया कि मंडी परिषद में लोकसभा चुनाव का मतगणना कराया जाना है ।चार विधानसभा क्षेत्रों बलरामपुर सदर, गैसड़ी, तुलसीपुर तथा उतरौला विधानसभा क्षेत्र में कराए गए मतदान की ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूप में जमा कराई जाएगी तथा 4 जून को मतगणना संपन्न कराया जाना है । मतगणना को देखते हुए मंडी परिषद को पूरी तरह से सुरक्षित एवं साफ सुथरा बनाया जाना आवश्यक है । इसी उद्देश्य को लेकर अतिक्रमण हटाया गया । उन्होंने बताया कि कई बार नोटिस देने के बद भी दुकानदारों ने स्वतः अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके कारण प्रशासन को बुलडोजर का सहारा लेना पड़ा । उन्होंने मतगणना क्षेत्र में पडने वाले सभी दुकानदारों को हिदायत दिया है कि अपना संपूर्ण अतिक्रमण स्वतः समय रहते हटा ले।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ