अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राइमरी बिंग में शनिवार को रेड डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
27 अप्रैल को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर में प्राइमरी विंग में रेड डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशक सुयश कुमार, सह निदेशका सुजाता आनंद, इशिका सुयश आनंद एवं प्रधानाचार्य एमए रूमी रहे। रेड डे का उद्घाटन मुख्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य खुशी शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम आयोजक संगीता सरकार द्वारा बताया गया कि नर्सरी एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों कों रंगों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया, जिसके अंतर्गत रैम्पवाक एवं वॉटर साइंस एक्टिविटी करवाई गई। इसी क्रम में सैगरेशन ऑफ रेडबाल में इब्राहिम अन्वेष अदिति अक्षिता अनव, विहान, अनुकृति अरनव वीर ने प्रतिभाग किया। एक अन्य गतिविधि मे बच्चों ने थ्रो द बॉल एंड ब्रेक द ग्लास गतिविधि की। जिसमें अव्युक्त,आव्या, असरा, द्विवित रोहित, आरव , सौभाग्या तोमर ने जम मजा किया। सम्राट सक्षम नैना अंशुमन आदि ने बैलेंसिंग द बलून एक्टिविटी में प्रभावित किया। कार्यक्रम में समन्वयक संगीता सरकार एवं रेखा ठाकुर ने निर्णयको की भूमिका निभाई। कक्षा एलकेजी यूकेजी एवं नर्सरी में से निर्णयको द्वारा अनंत विक्रम, रेयांश अंशुमान, भावेश को किंग एवं प्रियांशी सिंह दीपाली नैना तिवारी ओमी को क्वीन पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा सिंह, रश्मि पांडे, श्वेता सिंह, खुशी शर्मा, प्रभजीत कौर, शालिनी श्रीवास्तव, निहारिका सिंह व जया मिश्रा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ