अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 9 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में कक्षा-7 के छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय की अध्यापिका श्वेता पाण्डेय ने प्रकाश संश्लेषण को रोल प्ले के माध्यम से बच्चों को विस्तृत जानकारी दिया। विषय अध्यापिका स्वेता पाण्डेय ने कक्षा-7 के समस्त छात्र-छात्राओं को बताया कि बताया कि प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से पौधे अपना भोजन स्वंय बनाते है जिस वजह से उन्हें स्वापोषित (आटोट्राप) कहा जाता है। गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने प्रकाश संश्लेषण के सभी चरणों को बाखूबी निभाया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में ईशान श्रीवास्तव सूरज की भूमिका में, नैतिक सोनी पत्तों की भूमिका में, आराध्या श्रीवास्तव क्लोरोफिल की भूमिका में, मानिक श्रीवास्तव हवा की भूमिका में, आशिता तिवारी पानी की भूमिका में, अभिषेक गुप्ता कार्बनडाई आक्साइड की भूमिका में, सामेल महमूद, तनमय श्रीवास्तव व अरित्र प्रकाश सम्पूर्ण पौधे की भूमिका निभाई। इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने कक्षा के सभी बच्चों को यह बताया कि किस प्रकार जल, कार्बनडाई आक्साइड सूर्य की उपस्थिति में तथा पत्तियों में मौजूद क्लोरोफिल के माध्यम से पौधे अपना भोजन स्वंय ग्लूकोज के रूप में बनाते है तथा बचे हुए भोजन को स्टार्च के रूप में बदलकर पौधे के अन्य भागों में एकत्रित कर लेते है, जिसे हम पौधों के विभिन्न भागों जैसे बीज, पत्ता, फल, फूल आदि के रूप में खाते है। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि पौधे हमारे जीवन के लिए अत्यन्त उपयोगी है जिससे हमें विभिन्न प्रकार के खाद पदार्थ होते है तथा वातावरण मे उपस्थित सभी हानिकार गैसों को अवशोषित करके हमारे पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ बनाते है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित अध्यापिका श्वेता पाण्डेय आदि उपस्थित रहीं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ