अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा चलाए जा रहे मेरा वोट मेरी ताकत अभियान के अंतर्गत शनिवार को बलरामपुर नगर में स्थित अभ्युदय कोचिंग में मतदाता जागरूकता हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
27 अप्रैल को अभ्युदय कोचिंग में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए एबीवीपी के जिला संयोजक अम्बुज भार्गव ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश की दिशा निर्धारित करने वाला चुनाव है । भारत की दिशा सदैव ही विकसित मार्ग पर अग्रसर हो इस हेतु हमारा मतदान राष्ट्रहित में जाएं । यह आग्रह कर विद्यार्थी परिषद् मेरा वोट मेरी ताकत अभियान चला रहा है। राष्ट्रहित में शत् प्रतिशत मतदान आवश्यक है। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य साध्वी द्विवेदी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का यह अभियान मतदाताओं को घर से निकलकर बूथ तक लाने का है । उन्होंने नव मतदाताओं से अपील कर कहा कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए जाति, धर्म, पंथ व मजहब से ऊपर उठकर मतदान करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं की भागीदारी अति आवश्यक है। इस दौरान अभ्युदय कोचिंग संस्थान के समन्वयक सचिन सिंह, पंकज तिवारी, अनुराग, समीर सहित अन्य अभाविप कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ