Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बालिकाओं का क्रिकेट प्रतियोगिता



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 30 अप्रैल को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बालिकाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने एवं विविध खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु इंटर हाउस गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय निदेशक सुयश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य आसिम रूमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता का शुभारंभ निदेशक द्वारा बल्ले से गेंद को हिट करके किया गया, जबकि गेंदबाज की भूमिका विद्यालय प्राचार्य ने निभाई। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला लिली हाउस एवं लैवेंडर हाउस के मध्य खेला गया जिसमें लिली हाउस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित ओवरों में लिली हाउस ने कृतिका और समीक्षा के बल्लेबाजी की मदद से 54 रन बनाएं जबकि लैवेंडर हाउस की तरफ से यशस्वी ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लैवेंडर हाउस की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसके ओपनर बल्लेबाज कोमल शून्य रन पर ही आउट हो गई । इसके बाद मानसी और अनुष्का के बल्लेबाजी से लैवेंडर हाउस जीत के बहुत करीब पहुंच गया, लेकिन अंतिम ओवरों में रन न बनाने के कारण यह मैच पांच रनों से गवा दिया।


प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला ट्यूलिप हाउस और ऑर्किड हाउस के मध्य खेला गया जिसमें ऑर्किड हाउस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। ट्यूलिप हाउस की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज शून्य रन पर ही आउट हो गया है पर एना खान की धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण ट्यूलिप हाउस ने निर्धारित ओवरों में 50 रन बनाए एवं ऑर्किड हाउस को जीत के लिए 51 रन का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑर्किड हाउस की टीम ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और निर्धारित ओवरों से पहले ही 29 रन पर ऑल आउट हो गई । मैच में ट्यूलिप हाउस की तरफ से आयुषी ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए जबकि एना खान ने भी दो विकेट लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ट्यूलिप हाउस एवं लिली हाउस के मध्य खेला गया जिसमें लिली हाउस ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ट्यूलिप हाउस की टीम ने लिली हाउस के बॉलरों की जमकर धुनाई की तथा निर्धारित अवर में एना खान के 45 रनों की मदद से 61 रनों का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लिली हाउस की टीम ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और निर्धारित अवरों में मात्र 30 रन ही बना पाई और फाइनल मैच को 31 रन से गवा दिया।‌ प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार एना खान को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुयश कुमार ने बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा खेल में प्रतिभाग करने के लिए कहा। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य आसिम रूमी ने खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि आज की इस भागदौड़ भरे जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक घंटा खेल कूद एवं व्यायाम में अवश्य खर्च करना चाहिए। तदुपरांत विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय अध्यापक लईक अंसारी, बिजॉय सेनापति व श्रीमंता घोराई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे