Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंग्रेजी विभाग में दिए गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करने की टिप्स



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में शुक्रवार को अंग्रेजी विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र को हल करने के टिप्स दिए गए ।


12 अप्रैल को अंग्रेजी विभाग के सभागार मे प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे स्नातक तथा स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओ ने भाग लिया । इस कार्यक्रम मे बीए द्वितीय, चतुर्थ तथा षष्ठम एवं एम ए द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओ से नैक के मानकों के अनुरूप फीडबैक लिया गया । विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल ने छात्र छात्राओ से कहा कि वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की प्रकृति परंपरागत प्रकार के प्रश्नो से भिन्न होती है । यह अत्यंत आवश्यक है कि छात्रगण वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नो की प्रकृति को समझकर ही उत्तर मे दिए गए विकल्पों को चुने । विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल छात्र छात्राओ को अंग्रेजी विषय मे राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की तैयारी से सम्बंधित अपने अनुभव बताया तथा विभाग द्वारा इस परीक्षा की तैयारी हेतु हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । साथ ही विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल ने विश्विद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा पी एच  डी मे नामांकन  हेतु  बनाए  गए  नए  नियमों की जानकारी संक्षेप मे दी । विभागाध्यक्ष  ने  अंग्रेजी विषय मे स्नातक तथा स्नातकोत्तर  मे नई  शिक्षा नीति के अंतर्गत  प्रोजेक्ट, सत्रीय  कार्य  के बढते हुए  महत्व  पर संक्षेप मे जानकारी दी । डाॅ शुक्ल  ने कहा शोधकार्य  गुणवत्तापूर्ण  उच्च  शिक्षा का अनिवार्य  अंग है । विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल  ने विभाग  के सभी शिक्षकों को उनके सहयोग  के लिए  धन्यवाद  दिया । इस अवसर  पर विभाग  के शिक्षक  डाॅ  बी एल  गुप्ता, अभय नाथ  ठाकुर, डाॅ श्रद्धा  सिंह, अंकिता वर्मा, शिवम  सिंह  आदि उपस्थित  रहे । कार्यक्रम में कई छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किया । जिन छात्र  छात्राओ  ने अपने विचार  व्यक्त किए  उनमे प्रमुख  है रचित  शुक्ला, दीप शिखा साहू, अनन्या, अजय तिवारी, विद्याराम, स्वाती पाण्डेय, गौरव चौधरी व इकरा सामिल है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे