अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्रा
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में शनिवार को भूगोल विभाग की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में परास्नातक कक्षाओं के जूनियर ने अपने सीनियर को उपहार भेंटकर उनको विदाई दी।
20 अप्रैल को एमएलके पीजी कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, विभागाध्यक्ष प्रो0 एस एन सिंह, प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि यह एक अच्छा संयोग है कि आप अपने सीनियर का विदाई कर रहे हैं, क्योंकि सुख के दुख और खुशी के साथ गम यह जिंदगी की रीत है। यहां से निकलकर आप अपने परिवार व महाविद्यालय का नाम रोशन करें यही कामना है।
विभागाध्यक्ष प्रो0 एस एन सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया। समारोह में छात्रा श्रेयांशी श्रीवास्तव के एकल नृत्य मनवा लागे को खूब सराहा गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत व नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन चन्दन पाण्डेय व सोनल कसौधन ने किया। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो0 एस एन सिंह के साथ साथ विभागीय शिक्षक प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, डॉ अनुज सिंह, डॉ विनीत कुमार, धर्मवीर सिंह व प्रतीची सिंह ने प्राचार्य को स्मृति चिन्ह प्रदानकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ अनामिका सिंह, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ भावना सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, सीमा पांडेय, मणिका मिश्रा व सीमा श्रीवास्तव सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ