अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 4 अप्रैल को एमएलके पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कॉलेज इकाई द्वारा "महारानी लाल कुंवरि स्टडी सर्किल" का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रुप में राजनीति विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज सिंह मौजूद रहीं। मुख्य वक्ता डॉ मनोज ने विद्यार्थियों के साथ संविधान सभा के सदस्यों के विचार व कल्पनाओं को विस्तृत रूप से बताते हुए वर्तमान समय में संविधान के विभिन्न उपलब्धियों की उपयोगिता व चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होने संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को बड़े ही सरल तरीके से बताया। इस दौरान कॉलेज इकाई मंत्री शिवम दूबे, दक्षिता, मंजीत, पुनीत विद्यार्थी और अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ