Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...शेक्सपियर के जन्म दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रम प्रारंभ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 22 अप्रैल को जनपद मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंग्लिश लैंग्वेज के महान नाटककार, साहित्यकार, कवि, कई कालजयी कृतियों के निर्माता एवं महान दार्शनिक शेक्सपियर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूरे सप्ताह चलने वाले कार्यक्रम बिब्लोफिले इंग्लिश वीक का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी द्वारा किया गया। विद्यालय में आज की प्रार्थना सभा का मुख्य विषय था - मध्यकाल में इंग्लिश साहित्य के उत्थान में शेक्सपियर का योगदान ।



इस विषय पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य एम ए रूमी ने उनके द्वारा रचित नाटको, वन एक्ट प्ले और न भूल सकने वाली उनकी रचनाओं और कृतियों पर प्रकाश डाला । साथ ही साथ पूरे सप्ताह चलने वाली विभिन्न इंग्लिश गतिविधियों की जानकारी भी दी। विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री रूमी ने बताया कि बच्चों को साहित्य के संपर्क में रहना होगा, जो उनके व्यक्तित्व विकास में एक आवश्यक घटक है। हमारे बच्चों को मोबाइल, सोशल मीडिया एवं इंटरनेट की आभासी दुनिया से किताबों की ओर, साहित्य की ओर, रचनाओं की ओर लौटना ही होगा। इंग्लिश साहित्यकार शेक्सपियर के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं को बच्चों के साथ प्राचार्य ने साझा किया । इंग्लिश साहित्य में सूर्य की भांति प्रकाशित होने वाले महान साहित्यकार शेक्सपियर द्वारा इंग्लिश साहित्य को दिए गए योगदानो को देखते हुए उनके सम्मान में विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी जी ने बिब्लोफिले इंग्लिश वीक मनाने की उद्घोषणा भी विशेष सभा के अंतर्गत एक्टिविटी रूम में की गई । प्राचार्य ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं चरित्र निर्माण हेतु साहित्य एक विशेष किरदार निभाता है। वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए इंग्लिश एवं इंग्लिश साहित्य को नकारा नहीं जा सकता। बच्चों के समग्र विकास हेतु यह नितांत आवश्यक है कि बच्चे पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त साहित्यकारों के अनुभवों व विचारों के माध्यम से अपने जीवन को सकारात्मक तत्वों से प्रकाशित करते हुए एक नई दिशा प्रदान करें। उन्होंने शेक्सपियर की किताबों में वर्णित प्रसिद्ध डायलॉग से छात्रों को रूबरू भी करवाया। इसी क्रम में विद्यालयी प्रार्थना सभा के बाद समय अनुसार विद्यालय के एक्टिविटी रूम में विद्यालय प्राचार्य व अंग्रेजी अध्यापकों द्वारा कक्षावार विद्यार्थियों को शेक्सपियर की विभिन्न रचनाओ जैसे टाइटस एंड्रोनिकस (1594), रोमियो वाई जुलिएटा (1595), जूलियस सीजर (1599), ट्रिलियस और क्रेसिडा (1602), ओथेलो (1603-1604), द लीयर किंग (1605-1606), मैकबेथ (1606) की विशेषताओं एवं उनके महत्वपूर्ण पहलुओं से भी अवगत करवाया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से इस इंग्लिश वीक की विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में कक्षा 7 ए की छात्रा मुबश्शरा ने अपनी इंग्लिश स्पीच में सोशल मीडिया के पढ़ते हुए दुष्प्रभावों के प्रति बच्चों को सचेत रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही साथ अच्छे साहित्य के माध्यम से बच्चों को अपने सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरित किया। अपनी स्पीच में छात्रा ने विद्यालय के इंग्लिश अध्यापकों एवं प्राचार्य की इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा व आभार व्यक्त करते हुए छात्रों के लिए इसे बहुत उपयोगी बताया। अंग्रेजी के अध्यापक प्रीतपाल ने शेक्सपियर के जीवन के वृतांतों को बताते हुए बच्चों को इससे सीख लेने की प्रेरणा दी। इस साप्ताहिक कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12 तक व सभी विद्यालय हाउसेस के बच्चे प्रतिभा करेंगे। विद्यालय प्राचार्य द्वारा बताया गया कि बिब्लोफिले इंग्लिश वीक कार्यक्रम में सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न तिथियों की गतिविधियों व प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र अपनी साहित्यिक क्षमताओं का विकास करेंगे । 22 अप्रैल को इंडियन शॉर्ट स्टोरी रायटर्स एंड दियर क्रिएशन'। 23 अप्रैल को फॉर्नर शॉर्ट स्टोरी रायटर्स एंड दियर क्रिएशन । 24 अप्रैल को पोएर्टी,थॉट्स एंड कोट्स । 25 अप्रैल को शेक्सपियर प्ले - कैरेक्टर्स एंड डायलॉग । 26 अप्रैल को मेमोरेबल इंग्लिश स्पीचेस बाय फेमस पीपल । 27 अप्रैल पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्ययोजना के उद्देश्यपूर्ण आयोजन मे विद्यालय के इंग्लिश अध्यापक रिजवाना सिद्दीकी, ज्योति सिंह, आकांक्षा चौधरी, आकांक्षा मिश्रा अनिका श्रीवास्तव एवं निधी गुप्ता बच्चों का सहयोग व मार्गदर्शन करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन आगामी दिनों में करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे