अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे की बेटी अन्विता पाण्डेय ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परिवार व जिले का मान बढ़ाया है। अन्विता के परिजनों सहित सभी ने बधाई देते हुए हर्ष जताया है।
जानकारी के अनुसार एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय की पुत्री अन्विता पाण्डेय बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थी। अन्विता पढ़ाई के साथ साथ लोगों की सेवा भावना के कारण चिकित्सा सेवा में जाकर लोगों की सेवा करने की इच्छा रखती हैं। शनिवार को यू पी बोर्ड की घोषित परिणाम में उन्हें 500 में से 477 अंक प्राप्त हुए हैं । वर्तमान समय में वह नीट की तैयारी कर रही हैं और मेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं। अन्विता ग्राम श्रीदत्तगंज के कुबेरमती पाण्डेय मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा हैं । शिक्षकों की माने तो वह बहुत परिश्रमी छात्रा हैं। अन्विता अपनी माता डॉ रंजना पाण्डेय जो कि जूनियर हाई स्कूल गंगाडीह में प्रधानाध्यापिका हैं उनसे बहुत प्रभावित है। अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता पिता व स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों देते हुए अन्विता का कहना है कि नियमित अध्ययन व दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल की जा सकती है। उनका कहना है कि वह अपने माता पिता की प्रेरणा से एक चिकित्सक बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ