अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर की प्रतिष्ठित औद्योगिक घराना बीसीएम समूह की बलरामपुर चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने बढ़ती हुई गर्मी के प्रभाव को देखते हुए गन्ना किसानों को सलाह दी है कि सभी किसान अपने गन्ने की सिंचाई तत्काल कर दें ।
बलरामपुर चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने 6 अप्रैल को गन्ना किसानों को संबोधित विज्ञप्ति जारी करके बताया कि चीनी मिल में प्रतिदिन गन्ने की आपूर्ति कम होने के कारण अधिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने किसानों को सलाह लिया कि गन्ना बुवाई हेतु बीज छोड़कर अपना समस्त आपूर्ति योग्य गन्ना चीनी मिल को जल्दी आपूर्ति कर लें और अधिक तापमान से गन्ना फसल में होने वाले नुकसान से बचें । उन्होंने बताया कि वर्तमान में मौसम में तापमान 40 डिग्री के नजदीक पहुंच रहा है। ऐसे में पेड़ी के अच्छे फुटाव एवं खेत में निराई-गुड़ाई कर यूरिया प्रयोग हेतु तुरन्त सिंचाई कर दें। अन्यथा नमी की कमी में जड़ सूखने के कारण पेड़ी फुटाव प्रभावित होगा एवं आपकी पैदावार का नुकसान होगा । चीनी मिल का विस्तारीकरण गत वर्ष होने के कारण अधिक गन्ना आपूर्ति की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अभी भी गन्ना बुवाई अगले 10 दिन तक हो सकती है। प्रत्येक किसान भाई अपनी बुवाई का 10 से 20 प्रतिशत अधिक गन्ना बुवाई कर चीनी मिल की बढी हुई क्षमता में ज्यादा गन्ना आपूर्ति कर अधिक आमदनी पाएं । साथ ही कृषक भाई खड़े गन्ने में भी सिंचाई अवश्य कर दें ताकि गन्ना आपूर्ति में वजन एवं गन्ना बीज में भी प्रयोग करने से अधिक जमाव प्राप्त हो ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ