Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...किसान मजदूर संघर्ष पार्टी उतारेगी प्रत्याशी



अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर तथा श्रावस्ती की संयुक्त श्रावस्ती लोकसभा 58 सीट से किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान प्रसाद मिश्रा चुनाव लड़ेंगे। इस बात का निर्णय रविवार को हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मत से लिया गया ।


जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई । बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष को 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया । जिला अध्यक्ष बबलू सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, जिला महासचिव कृपा शंकर शुक्ला, जिला सचिव सुरेश कुमार तिवारी सहित किसान मजदूर संघर्ष पाटी के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। आपसी वार्ता द्वारा लोक समा 58 श्रावस्ती के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी और सर्वसम्मति से श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान प्रसाद मिश्रा को प्रत्यासी बनाकर चुनाव लड़ाने की सहमति बनायी गयी। बैठक में असलम खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ट का प्रदेश अध्यक्ष, संतोष कुमार दुबे को प्रदेश सचिव व कादिर खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बलरामपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में किसान मजदूर संघर्ष पार्टी ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी के चुनावी रणनीति की विस्तार से चर्चा की । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान प्रसाद मिश्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र, राष्ट्रीय सचिव प्रमोद कुमार मिश्र, राष्ट्रीय महासचिव बाबा विश्वनाथ भारती, राष्ट्रीय संयोजक मृगेन्द्र उपाध्याय के साथ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सचिदानन्द पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष भास्कर पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्रा, प्रवक्ता प्रशांत शुक्ला, प्रदेश सचिव सौरभ पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, बारामपुर जिलाध्यक्ष अरुण उपाध्यय, जिला सचिव गोलू शुक्ला, जिला सचिव रजनीश मिश्र, प्रकाश कशौधन, अंकित तिवारी, दीपक तिवारी, राकेश श्रीवास्तव सहित पार्टी के पदाधिकारी व समर्थक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे