अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में मंगलवार को क्लास रूम मैनेजमेंट एण्ड बेस्ट काम्युनिकेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
30 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एमपी तिवारी के निर्देशन में ‘‘ईयूपीएचईयूएस पब्लिकेशन‘‘ के द्वारा क्लास रूम मैनेजमेंट एण्ड बेस्ट काम्युनिकेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। ‘‘ईयूपीएचईयूएस पब्लिकेशन‘‘ से आये हुए आबिद अख्तर अंसारी एवं अमित कुमार सिंह सहित प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे ।ईयूपीएचईयूएस पब्लिकेशन‘‘ से आये हुए आबिद अख्तर अंसारी ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न भूमिकाओं में शिक्षण-सीखने की प्रथाओं को शामिल करना है। हम सब छात्र-छात्राओं को एक आनंदमय और तनाव मुक्त वातावरण में शिक्षा प्रदान करने में विश्वास करते है एवं लोगों के साथ व्यवहार करने और उन्हें वांछित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। एनईपी 2020, एनसीएफ, प्रेरणा, टीम बिल्डिंग, तनाव प्रबंधन, नेतृत्व, सॉफ्ट स्किल्स, साइबर सुरक्षा और इंटरनेट उपयोग पर सुरक्षा, प्रभावी शिक्षण पद्धति, कक्षा प्रबंधन, बाल मनोविज्ञान, पालन-पोषण तथा छात्रों के लिए कैरियर परामर्श आदि शामिल है। इससे बच्चों के जीवन में उनका मिशन कार्यक्षेत्र में प्रगति और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए व्यक्तित्व को बढ़ावा देना है ताकि वे सब प्रतिकूल परिस्थितियों मे उन्हें एक अच्छे संगठन में शामिल हो सके । विद्यालय के विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी सहित उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी तथा प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने बहुत ही रूचि के साथ इस आयोजित कार्यशाल में शामिल होकर क्लास रूम मैनेजमेंट एण्ड बेस्ट काम्युनिकेशन के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ