अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को थाना को0 नगर अन्तर्गत एमएलके पीजी कॉलेज महिला छात्रावास के पास नवनिर्मित पिंक बूथ का फीता काटकर शुभारंभ किया ।
18 अप्रैल को “मिशन शक्ति” फेज (4.0) के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत एमएलके पीजी कॉलेज में महिला छात्रावास के पास बनाए गए पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि छात्रावास के सामने पिंक बूथ होने व पिंक बूथ पर महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थित होने से कालेज के लगभग 4000 से ज्यादा छात्राएं व अन्य कोचिंग सेन्टरों पर अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा एवं तत्काल कानूनी सहायता मिल सकेगी व महाविद्यालय के आसपास पुलिस की दृश्यता भी बढ़ जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर बृज नन्दन राय, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक राकेश कुमार सिंह एमएलके पीजी कालेज कॉलेज के कुलानुशासक प्रोफेसर पी के सिंह, डॉक्टर सदगुरु प्रकाश व डॉक्टर अनामिका सिंह सहित अन्य कई अध्यापक तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ