अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा शनिवार को घोषित कर दिया गया । परिणाम में बलरामपुर जिले के टॉप टेन सूची में शिवम जायसवाल ने प्रथम तथा अन्विता पांडे ने दूसरा स्थान हासिल किया है ।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा 20 अप्रैल को मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किया गया । परिणाम में जनपदवार सूची में बलरामपुर जिले के टॉप टेन सूची में कुल 23 छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया है । सूची के अनुसार हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर के छात्र शिवम जायसवाल ने 95.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल किया है । टॉप 10 सूची में दूसरे स्थान पर कुबेरमाती पांडे इंटर कॉलेज श्रीदत्तगंज की छात्रा अन्विता पांडे ने 95.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा स्थान बनाया है । दूसरे स्थान पर ही मैन्युअल चर्च इंटर कॉलेज उतरौला के छात्र अवनीश वर्मा भी रहे हैं । तीसरे स्थान पर 95.20% अंक के साथ के एल वर्मा इंटर कॉलेज नया नगर के छात्र रोली वर्मा तथा सद्गुरु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज रामनगर की छात्रा नीलाक्षी देवी रही है । चौथे स्थान कन्या इंटर कॉलेज बलरामपुर की छात्रा सुमिति तिवारी ने अर्जित किया है । पांचवा स्थान एच आर ए इंटर कॉलेज गांधीनगर उतरौला की छात्रा शिवानी मिश्रा में हासिल किया है । छठवें स्थान पर 93.80% अंक के साथ कुल आठ छात्र छात्राएं हैं, जिनमें एमपीपी इंटर कॉलेज के अनुज कुमार, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज उतरौला की रेशमी देवी, अवनीश कुमार वर्मा, सरिता वर्मा, अब्दुल रज्जाक, अनामिका वर्मा, मोहिनी कैराती व राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने हासिल किया है । सातवें स्थान पर दुर्गेश कुमार व आदिल हलीम ने 93.60 प्रतिशत अंक अर्जित किया है । आठवें स्थान के लिए नसीरुद्दीन तथा राकेश यादव ने 93% अंक हासिल किया है । अजय कुमार मौर्य ने 92.80% अंक के साथ नौवा स्थान अर्जित किया है । दसवें स्थान पर 92.60% अंक के साथ आयुष वर्मा दुष्यंत कुमार वर्मा तथा मोहम्मद सोहेल ने प्राप्त किया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ