Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विशाल भंडारे के साथ श्री राम कथा का समापन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर में हरिका राघवेंद्र नागेश्वर सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित नव दिवसीय संगीत में श्री राम कथा का गुरुवार को विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया । देवीपाटन महंत योगी मिथिलेश नाथ, चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने भंडारे में प्रसाद वितरण कर समापन कराया। उन्होंने संतों की विदाई के साथ संतों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया।


18 अप्रैल को नव दिवसीय श्री राम कथा का समापन किया गया । तुलसीपुर जरवा रोड पर जनकपुर में श्री बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूर्व वर्षों के भांति
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर हरिका रविंद्र नागेश्वर सेवा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के संयोजक महंत देवीपाटन योगी मिथिलेश नाथ एवं आयोजक आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कथा समापन के अवसर पर बताया कि पौराणिक एवं ऐतिहासिक क्रमानुसार चौघड़ा दांग राज्य नेपाल से योगी गोरखनाथ जी के प्रिय शिष्य योगी पीर रतननाथ जी की शोभा यात्रा भारत एवं नेपाल राज्य के पुरातन, पौराणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक संबंधों की कड़ी में शक्तिपीठ देवीपाटन में चैत्र नवरात्रि तिथि पंचमी को अनादि काल से जनकपुर स्थिति पीर रत्ननाथ जी के आगमन पर जनकपुर आगमन होता है और यात्रा का भव्य स्वागत नगरवासियों द्वारा किया जाता है। श्री गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्ररेणा से देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत योगी मिथिलेश नाथ जी महराज के संयोजन में श्रीराम कथा के उपासक प्रेम मूर्ति युवा संत सर्वेश जी महराज के श्री मुख से गायन किया गया ।


महंत देवीपाटन योगी मिथिलेश नाथ जी महराज ने पीर रत्न नाथ जी के यात्रा में आये संतों को वस्त्र, दक्षिणा भेंट कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराकर शुभारंभ कराया। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पाण्डेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह गांधी, समाजसेवी सर्वेश सिंह, प्रवीण सिंह विक्की, सचिन सिंह डॉ.अजय सिंह पिंकू,ब्लाक प्रमुख हेमंत जायसवाल, डॉ.देवेश श्रीवास्तव, संजय शर्मा, भाजपा प्रत्याशी एवं एमएलसी साकेत मिश्र, श्याम मनोहर तिवारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे