अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय एमएलके पीजी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र शुक्ल ने वर्ष 2023-24 का विभागीय वार्षिक रिपोर्ट सोमवार को प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत किया ।
22 अप्रैल को एमएलके पीजी कॉलेज में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल के नेतृत्त्व मे सत्र 2023-2024 के अंतर्गत विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक कार्यक्रमो की विस्तृत रिपोर्ट महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के समक्ष उनके कार्यालय में प्रस्तुत की गई। विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल ने कहा कि विभाग द्वारा छात्र अभिभावक मिटिंग, निबंध प्रतियोगिता, डिबेट, डिपार्टमेंटल सेमिनार, स्पेशल लेक्चर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया । डाॅ शुक्ल ने 3 एवं 4 फरवरी 2024 को आई सी एस एस आर नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित तथा अंग्रेजी विभाग द्वारा द इंपैक्ट ऑफ़ गांधीजी ऑन इंडियन इंग्लिश लिटरेचर कल्चर एण्ड सोसायटी विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार की विस्तृत रिपोर्ट भी प्राचार्य प्रो पाण्डेय के समक्ष प्रस्तुत किया । प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल को राष्ट्रीय सेमीनार के सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । साथ ही अंग्रेजी विभाग द्वारा इस शैक्षणिक सत्र मे विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए विभागाध्यक्ष तथा विभाग के सभी शिक्षको को बधाई दी । विभागाध्यक्ष ने स्मार्ट क्लास, टिटोरियल, फंक्शन ईंगलिश, सपोकन ईंगलीश आदि विषयों पर प्राचार्य प्रो पाण्डेय से विस्तृत चर्चा की तथा आगामी शैक्षणिक सत्र का एक रोडमैप भी प्रस्तुत किया । विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल ने कहा कि विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओ मे अंग्रेजी विषय की तैयारी के लिए विभाग मे विभिन्न प्रकार की पुस्तके उपलब्ध है जो छात्र छात्राओ के लिए अत्यंत लाभकारी है । विभागाध्यक्ष ने अंग्रेजी विषय मे राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र छात्राओ हेतु विशेष कक्षाओं के आयोजन के विषय मे भी प्राचार्य से विस्तृत चर्चा की ।विभागाध्यक्ष ने कहा कि विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्र छात्राओ के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ