अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में भूगोल विभाग के एमए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का एक सर्वेक्षण दल राप्ती नदी के भौगोलिक परिस्थिति का अध्ययन करने हेतु सर्वे के लिए रविवार को रवाना हुआ है।
21 अप्रैल को एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के एमए द्वितीय सेमेस्टर (भूगोल) के छात्र-छात्राओं का समूह तीन दिवसीय सर्वेक्षण कैंप (राप्ती नदी बेसिन -कोडरी घाट ,जनपद बलरामपुर से श्रृंगार जोत घाट जनपद ,सिद्धार्थनगर) के लिए प्रस्थान किया । सर्वे कैंप भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसएन सिंह, प्रोफेसर रेखा विश्वकर्मा एवं डॉ अनुज सिंह के निर्देशन में विभिन्न यंत्रों (प्लेन टेबल, प्रिजमेटिक कम्पास, डम्पी लेवल एवं थियोडोलाइट ) द्वारा विभिन्न उच्चावचों का सर्वेक्षण किया जायेगा । साथ ही जल जमाव एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का भी अध्ययन किया जाएगा। साथ ही सर्वेक्षण में जल जमाव, विभिन्न उच्चावच, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों राप्ती नदी अपवाह बेसिन को आपस में एक दूसरे से अलग करने वाली उच्च भूमि और ऊँची भू-आकृतियों के द्वारा जल विभाजकों एवं विभिन्न भू आकृतिक का अध्ययन किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ