Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंग्रेजी विभाग में फेयरवेल पार्टी



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी के अंग्रेजी विभाग में जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा सीनियर छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल एवं सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा जूनियर छात्र-छात्राओं के लिए वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया ।


13 अप्रैल को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मे बी ए षष्ठम सेमेस्टर तथा एम ए चतुर्थ सेमेस्टर को फेयरवेल दिया गया । साथ ही ,बी ए द्वितीय वर्ष एवम एम ए द्वितीय सेमेस्टर का वेलकम समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के कुलानुशासक प्रो पी के सिंह थे । कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ दिनेश कुमार मौर्य, बी एड विभाग के डाॅ राम रहीश, समाजशास्त्र विभाग के डाॅ दिनेश तिवारी, लेफ्टिनेंट डाॅ देवेन्द्र चौहान, वाणिज्य विभाग के पी एन पाठक, इतिहास विभाग के डाॅ हरि प्रताप सिंह तथा डाॅ विमल मौर्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन अभय नाथ ठाकुर ने किया । कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण  से हुआ । सरस्वती वंदना व स्वागत  गीत  रेणू , आकांक्षा तथा साक्षी के द्वारा प्रस्तुत  किया गया । विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल  ने मुख्य  अतिथि प्रो सिंह  तथा अन्य अतिथियो का विभाग  मे स्वागत  किया । स्नातकोत्तर चतुर्थ  सेमेस्टर  के छात्र  विद्याराम  ने वेलकम स्पीच  दिया । मुख्य अतिथि के रूप मे अपने सम्बोधन  मे महाविद्यालय  के कुलानुशासक प्रो पी के सिंह  ने सभी छात्र  छात्राओ  के उज्जवल  भविष्य  की कामना की । उन्होने कहा कि अंग्रेजी विभाग द्वारा निरन्तर  शैक्षणिक  तथा सांस्कृतिक  कार्यक्रमों का आयोजन  किया जाता रहा है जो अत्यन्त  प्रशंसनीय  है । उन्होने विभागाध्यक्ष  डाॅ रमेश  कुमार शुक्ल तथा विभाग  के अन्य शिक्षकों को इस अवसर पर बधाई  दी तथा भविष्य  के लिए  शुभकामनाएं दी । विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल  ने कहा कि प्राचीन तथा मध्यकालीन  भारत  मे नालंदा विश्वविद्यालय मे अध्ययन  करने हेतु सम्पूर्ण  विश्व  से छात्र  आते थे । साथ  ही ,डाॅ शुक्ल  ने अंग्रेजी के महान नाटककार  विलियम  शेक्सपियर  के नाटकों मे मानव जीवन  के अद्भुत  चित्रण  पर अपने विचार  संक्षेप  मे व्यक्त  किए  । डाॅ शुक्ल  ने कहा कि फेयरवेल  कार्यक्रम  मे सीनीयर  छात्र छात्राओ  के अनुभव का लाभ  जूनियर  छात्र को मिलता है जो उनके व्यक्तित्व  के विकास  मे अत्यन्त  लाभदायक  सिद्ध  होता है । कार्यक्रम  मे धन्यवाद  ज्ञापन  डाॅ बी एल  गुप्ता ने दिया । कार्यक्रम  मे  विभाग  के शिक्षक  डाॅ श्रद्धा सिंह, अंकिता वर्मा व शिवम  सिंह उपस्थित  थे । छात्र छात्राओ  मे दीपशिखा साहू, अनन्या, चन्द्राशु,  जानवी मिश्रा व अजय तिवारी ने अपने विचार व्यक्त  किए  । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे