अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में शुक्रवार को अंग्रेजी भाषा लैब कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया ।
5 अप्रैल को प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल के संचालन मे अंग्रेजी विभाग द्वारा वर्तमान सत्र 2023 -2024 मे चलाए जा रहे अंग्रेजी भाषा लैब कोर्स का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस सत्र मे भाषा लैब मे पढ रहे कला, विज्ञान तथा वाणिज्य सहित अन्य सभी विभागों के विभिन्न छात्र छात्राओ ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया । विभागाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2018 से विभाग द्वारा अंग्रेजी भाषा लैब का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है । उन्होने कहा कि विगत वर्षो मे महाविद्यालय के कला , वाणिज्य तथा विज्ञान संकाय के सैकड़ो छात्र छात्राएं इस भाषा लैब कोर्स से लाभान्वित हुए हैं। डाॅ शुक्ल ने कहा कि अंग्रेजी भाषा को बोलने की क्षमता का विकास वर्तमान वैश्विक परिपेक्ष्य मे छात्र छात्राओ के लिए विभिन्न प्रकार के रोजगार विकल्प प्रस्तुत करता है । डाॅ शुक्ल ने कहा कि अंग्रेजी भाषा लैब के कारण महाविद्यालय के छात्र छात्राओ के अंग्रेजी बोलने, लिखने सुनने तथा समझने की क्षमता का विकास हुआ है । उन्होने कहा कि भाषा लैब का संचालन नैक के मानको के अनुरूप किया जा रहा है तथा इससे महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण मे गुणवत्तापूर्ण विकस हुआ है । विभागाध्यक्ष ने सभी छात्र छात्राओ को अंग्रेजी भाषा लैब कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर डाॅ बी एल गुप्ता , अभय नाथ ठाकुर, श्रद्धा सिंह , अंकिता वर्मा , शिवम सिंह आदि उपस्थित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ