अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल में वर्तमान पराई सत्र 2023 - 24 का समापन 13 अप्रैल 2024 को किया जाएगा । 13 अप्रैल 2024 के बाद गन्ने की खरीद मिल द्वारा नहीं की जाएगी ।
मिल गए मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने जानकारी दी है कि बलरामपुर चीनी मिल्स लि०, बलरामपुर द्वारा मिलगेट पर दिनांक 10 अप्रैल 2024 से गन्ने की खुली खरीद की जा रही है। उन्होंने गन्ना किसानों से अपील किया है कि सभी गन्ना किसान अपना चीनी मिल को आपूर्ति योग्य सम्पूर्ण गन्ना तीन दिन के अन्दर 13 अप्रैल 2024 तक अवश्य बेच कर समाप्त कर लें। इसके पश्चात् चीनी मिल पेराई सत्र 2023-2024 के लिये अन्तिम रूप से बन्द हो जायेगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ