उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक भाई ने अपने विवाहित सगी बहन की गला घोट कर हत्या कर शव को घर में दफनाकर ऊपर से फर्श बनवा दिया। मामले में आरोपी भाई की निशानदेही पर पुलिस ने शव खुदवा कर बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रपुर में विवाहित 40 वर्षीय महिला रानी, बरेली के सुभाष नगर क्षेत्र के सनईया धन सिंह, अपने मायके से 21 मार्च से लापता थी।
मामले में मृतका के बड़े भाई लखन ने पुलिस में गुमसुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस के शक के दायरे में मृतका के छोटे भाई रामू आ गया, इसके बाद पुलिस ने रामू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया। फिर रामू ने सारे राज खोल दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा
इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस में लाखन पुत्र तेजराम ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि मेरी बहन 15 मार्च को हमारे घर पर आई थी, तब से गायब है। मामले में जांच की गई, इस दौरान बुधवार को 1 क्लू आया कि छोटे भाई की इसमें संदिग्ध भूमिका है। छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि 15 मार्च के रात में ही उसने हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद घर के अंदर ही शव को छुपा दिया था।
भाई ने क्यों कि हत्या
आरोपी की बहन शराब पीती थी, आरोपी को शक था कि उसकी बहन शराब पीकर इधर-उधर घूमती रहती है, जिससे उसकी बेइज्जती होती है। इसलिए उसने अपने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका का विवाह रुद्रपुर में हुआ है, 15 मार्च को वह अपने मायके आई थी। बड़े वाले भाई के घर रुकी थी, शराब पीकर घूमी। रात में छोटे भाई ने बुलाया।
बहन के साथ भाई ने भी पी शराब
पुलिस के पूछताछ में आरोपी भाई ने बताया कि साथ में शराब पी और उसको समझाया जिसके बाद विवाद हो गया । फिर गला घोट कर बहन की हत्या कर दी।
नए फर्श ने खोला राज
बड़े भाई को शंका हुआ कि वह अपनी बहन को खोज रहा है, जबकि छोटा भाई उसके खोजबीन में कोई सहयोग नहीं दे रहा है। ऐसी स्थिति में छोटे भाई पर बड़े भाई को शक हुआ कि कहीं बहन को गायब करने में भाई का हाथ तो नहीं है। आरोपी ने बताया कि घर में गढ्ढा खोद कर उसमें दफना दिया। जिसके ऊपर से फर्श लगवा दिया। घर में नया फर्श लगवाने से भाई को पूरा शंका हो गया था।
आरोपी का अपराधिक इतिहास
पुलिस अधीक्षक में बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या व गैंगस्टर से संबंधित अपराध थाना सुभाष नगर में पंजीकृत है। दोनों मुकदमे प्रकाश में आए हैं। आरोपी के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ