Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बम, तमंचा व नगदी बरामद: पुलिस ने एटीएम जालसाजों को किया गिरफ्तार



अभय शुक्ला 

लालगंज-प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने एटीएम की जालसाजी कर लोगों का पैसा गड़प करने वाले गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता ली है। पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को एटीएम कार्डों की बरामदगी तथा एक तमंचे और कारतूस एवं नगदी समेत धर दबोचा। एसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कोतवाल अवन दीक्षित के निर्देश पर रानीगंज कैथौला चैकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने चैकी क्षेत्र के बछवल गांव में चेकिंग अभियान शुरू किया। इस बीच दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पकड़े गए आरोपी सांगीपुर थाना के भोजपुर गांव के पूरे सगरा का पुरवा निवासी अखिलेश सिंह पुत्र रामनाथ सिंह तथा सांगीपुर थाना के ही वीरशाहपुर गांव निवासी अनुज सिंह पुत्र शिवबहादुर के पास से तलाशी ली गयी तो दोनों के पास से दस दस एटीएम कार्ड बरामद हुये। आरोपी अखिलेश के पास से एक तमंचा तथा एक कारतूस भी पुलिस के हाथ लगा। वहीं आरोपियों के पास से जालसाजी के तहत एटीएम कार्डों से उड़ाये गये छाछठ  हजार रूपये बरामद हुए। पकड़े गये आरोपी अखिलेश सिंह के पास से छप्पन हजार रूपये नकद तथा दस एटीएम कार्ड व एक तमंचा बरामद हुआ। वहीं दूसरे आरोपी अनुपम सिंह के पास से दस हजार रूपये नकद व विभिन्न बैंकों के दस एटीएम कार्ड एवं पांच देशी बम बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को चोरी तथा जालसाजी व आम्र्स एक्ट तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की गंभीर धाराओं में केस के तहत जेल भेज दिया। आरोपियों द्वारा हाल ही में कोतवाली क्षेत्र में दर्ज एटीएम जालसाजी को लेकर दो पीड़ितों से रूपये उड़ाये जाने की बात कबूली है। इस मामले में लालगंज कोतवाली के हारा का पुरवा अगई निवासी नीरज वर्मा पुत्र रामसजीवन की तहरीर पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एटीएम कार्ड से बीती पांच अप्रैल को पन्द्रह हजार रूपये उड़ाये जाने तथा इसी तरह सांगीपुर थाना के देऊम पूरब पूरे सुदामा का पुरवा निवासी रामेश्वर प्रसाद मिश्र पुत्र रामनरायण की तहरीर पर अठहत्तर हजार रूपये लालगंज स्थित बीओबी बैंक के एटीएम सेंटर से बीती अट्ठाइस  एवं उन्तीस मार्च के बीच जालसाजी कर रूपये खाते से उड़ाये जाने को लेकर केस दर्ज हुआ है। प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है कि एटीएम कार्डों से रूपये उड़ाने वाले शातिर जेल भेज दिये गये हैं। लालगंज कोतवाली की इस कामयाबी को लेकर सीओ रामसूरत सोनकर व एएसपी पश्चिमी संजय राय ने सराहना की है। सीओ ने बताया कि सफलता को लेकर पुलिस टीम के लिए ईनाम की भी एसपी को संस्तुति की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे